Monday 20 January 2014

माया और उसका छल बल एक प्राकतिक सत्य / Maya and her deceit force A natural fact - short Note

माया कोहरा बनाएगी , बवंडर , धुल के गुबार , अग्नि , और तूफ़ान यानि की अनियंत्रित प्रचंड जल धरा , और ये सब समय समय पे तुमको घेरेगा भी तुम स्वयं को बचा नहीं सकते इन सब के आगे एक अदना सा इंसान कमजोर ( कमजोर कौन जो अज्ञानी है ) अपने को पा सकता है ,

हां ! सज्ञानी हो तो , अपनी ज्ञान व्यवस्था को दुरुस्त रख सकते हो , फिर बचने का उपाय है। पर ये उपाय किसी के पास नहीं , ज्ञानी से ज्ञानी के पास भी नहीं की वो माया को उसके कार्य से रोक सके। क्या तुमको ज्ञात है कि माया का बल कैसे कैसे तुमको छल सकता है ? यहाँ तक कि तुम्हारा जीवन जो अत्यधिक मूल्यवान है उस अनुभव के लिए जिसके लिए तुम पृथ्वी पे आये हो उसे भी ले के तुमको बैरंग , यानि के बीना अनुभव के पासपोर्ट के तुम्हे वापिस भेज सकता है , दोबारा फिर से आने और कागजात ठीक रखने के लिए।


translation : Maya will must create fog , tornado , clouds of dust , fire , and storm water stream that is ragged blanket , and encircle thee at all times , you can not save yourself A small man in front of all these weak ( weak, ignorant who s ) may find yourself ,


Yes ! If Smart you are , put your knowledge to repair the system , then have a way to escape . These measures do not have anyone , not even the wise and knowledgeable delusion that she could stop by his work . if you know that the force of illusion , how can you be cheated ?

No comments:

Post a Comment